बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षक को निलंबित किया

बिलासपुर : जिला शिक्षा अधिकारी ने अलग-अलग कारणों से दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इनमें मस्तूरी विकासखण्ड के कछार शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला के शिक्षक देवानंद बर्मन और कोटा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला जूनापारा के शिक्षक रविन्द्र कुमार जायसवाल शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 14 सितम्बर को किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला कछार बंद पाया गया। शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं स्कूल खुलने के इंतजार में बाहर खड़े पाये गये।

स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक सहायक शिक्षक एलबी स्कूल की चाबी के साथ बिना सूचना के अनाधिकृत अनुपस्थित थे। उनके विरूद्ध पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हुई थी। निलंबन कार्यकाल में बर्मन का मुख्यालय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पचपेढ़ी रहेगा। इसी प्रकार कोटा विकासखण्ड के प्राथमिक स्कूल जूनापारा के शिक्षक रविन्द्र कुमार जायसवाल को जेल परिरूद्ध किये जाने के कारण एवं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की नियम 3 के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

छत्तीसगढ़ से ईश्वर कुमार की रिपोर्ट

, ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top