ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन, दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी और देखरेख में रहने की सलाह दी थी I इसके बाद अब शाही परिवार की तरफ से जानकारी दी गई है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार दोपहर निधन हो गया I महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्टॉकलैंड के बाल्मोरल में थी I यहीं पर उनका निधन हुआ I

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर किंग चार्ल्स का बयान
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन के राजा चार्ल्स ने बयान जारी कर कहा कि “मेरी प्यारी मां महारानी का निधन हो गया है। हम एक संप्रभु और बहुत प्यारी मां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। यह मेरे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए सबसे बड़े दुख का क्षण है।” 

सबसे लंबे वक्त तक किया शासन : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासिका थीं I वह 70 साल शासन के शीर्ष पर रहीं। उनका जन्म 21 अप्रैल, 1926 को 17 ब्रूटन सेंट, लंदन में हुआ था I उनकी शादी नौसेना अधिकारी फिलिप माउंटबेटन से हुई थी I 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं I वह 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं। इस खास मौके पर देश भर में चार दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया था। हालांकि, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था। वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही दिखती थीं।

उनके चार बच्चे हैं- प्रिंस चार्ल्स, प्रिंसेस ऐनी, प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड I महारानी के पति फिलिप का अप्रैल 2021 में 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था I

देश और दुनिया के लिए एक बड़ा झटका- प्रधानमंत्री लिज ट्रस : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा कि रानी की मौत की खबर से हम शोक में हैं I ये देश और दुनिया के लिए एक बड़ा झटका है I उन्होंने कहा कि रानी एक मजबूत चट्टान की तरह थीं जिनके कारण आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण किया गया था I आज उनकी वजह से ब्रिटेन एक महान देश है I रानी उसके साथ-साथ ब्रिटेन के लोगों के लिए प्रेरणा थींI उनका कर्तव्य के प्रति समर्पण हम सभी के लिए एक उदाहरण हैI

पीएम मोदी ने जताया दुख : पीएम मोदी ने लिखा कि, “महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा I उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया I उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया I उनके निधन से आहत हूं I इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं I” पीएम मोदी ने आगे लिखा कि, “2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं I मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा I एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया थाI”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का बयान : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने बयान जारी कर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि “महारानी एलिजाबेथ द्वितीय एक साम्राज्ञी से अधिक थीं, वह एक युग को परिभाषित करती हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top