उमेशपाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया अतीक अहमद महज 16 दिन के अंदर दूसरी बार प्रयागराज लाया जा रहा है, जहां उसके गुनाहों का हिसाब होना है। इससे पहले 26 मार्च को यूपी पुलिस अतीक को प्रयागराज लाई थी, तब उमेश पाल अपहरण केस में कोर्ट में उसकी पेशी हुई थी। इस केस में उसे उम्रकैद की सजा हुई है और अब उमेश पाल के मर्डर में पेशी के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। आज दोपहर तक उसके प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, जहां उमेश पाल मर्डर केस में उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेने की तैयारी है। 1300 किलोमीटर के सफर में पुलिस काफिले की गाड़ी का खास ध्यान रख रही है और पूरी सुरक्षा के बीच माफिया को प्रयागराज लाया जा रहा है। साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के दौरान अतीक अहमद ने मीडिया से भी बात की। इस दौरान अतीक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी सफाई दी है।

माफिया अतीक ने कहा – हमारा पूरा परिवार बुरी तरह से बर्बाद हो गया। एक सवाल कोई कर रहा था कि माफियागिरी की समाप्ति हो रही है… माफियागिरी की समाप्ति तो पहले ही हो चुकी थी, अब तो खाली रगड़ा जा रहा है। इस दौरान जब अतीक अहमद से जब पूछा गया कि उमेश पाल हत्याकांड को लेकर क्या कहेंगे? तो माफिया ने कहा अरे मैं जेल में था, मैं क्या जानूं भाई। जब ये पूछा गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि आपके द्वारा जेल से साजिश रची गई थी? तो अतीक ने कहा, हम भी तो कह रहे हैं कि जेल में थे, जेल से कैसे ये कर सकते हैं?