वैशाली: वैशाली जिले के पातेपुर उप डाक घर के सभी कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान डाक कर्मचारियों ने बताया कि डाक विभाग से जुड़े सभी जीडीएस कर्मचारी अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जीडीएस कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित 8 सूत्री मांगों के पूरा नहीं होने से वो आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण डाकघरों का ताला नहीं खुलेगा। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवम राष्ट्रीय डाक सेवक संघ वैशाली हाजीपुर मंडल के बैनर तले अनिश्चिकालीन हड़ताल किया जा रहा हैं।

इस दौरान डाक कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ग्रामीण डाक सेवकों से आठ घंटे काम ले और पेंशन समेत सभी विभागीय सुविधाएं प्रदान करें। कमलेश चंद्र समिति की सिफारिशे,सेवा निर्भवन लाभ तीन से बढ़ाकर दस प्रतिशत,सामान कार्य के लिए समान वेतन आदि सहित कई मांगों के लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।

इस दौरान सुनीता शरण बीपीएम खेसराही, प्रकाश कुमार दिनकर बीपीएम सैदपुर डुमरा, प्रविंद कुमार पातेपुर एस ओ जीडीएस कर्मचारी सहित पातेपुर एसओ(SO) अंतर्गत सभी जीडीएस कर्मचारी मौजूद रहे।

वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार