पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जी जान से जुटे हुए हैं। वह एक के बाद एक तमाम विपक्षी पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं I पहले राहुल गांधी, केसीआर, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव से मुलाकात करते हैं और अब वह जल्द ही ओड़िसा जाने वाले हैं और वहां के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे और विपक्षी एकजुटता की मुहिम को धार देंगे I बिहार के सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार (05 मई 2023) को ओड़िसा दौरे पर जाएंगे और नवीन पटनायक से मुलाकात कर विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा करेंगेI

ममता बनर्जी से की थी मुलाकात

बता दें कि अभी हाल ही में सीएम नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी I मुलाकात के बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया था I साथ ही ममता बनर्जी ने ये भी कहा था कि विपक्षी पार्टिय़ों की बैठक बिहार में सीएम नीतीश कुमार को बुलाना चाहिए ताकि विपक्षी एकजुटता को और बल मिल सके I

अखिलेश यादव से भी की थी मुलाकात

सीएम नीतीश कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा चीफ अखिलेश यादव से भी मुलाकात की गई थी I अखिलेश यादव ने भी बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने में सीएम नीतीश कुमार का साथ देने का वादा किया है I अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में सीएम नीतीश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था और मौजूदा केंद्र सरकार को प्रचार करने वाला सरकार बताया था I

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से कर चुके हैं मुलाकात

सीएम नीतीश कुमार इससे पहले राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके हैं और विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा कर चुके हैं I राहुल गांधी से मुलाकात के समय उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे I वहीं, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से भी मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे I