पटना : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बिगुल बजा दिया है I ऐसे में अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं I अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो ये उनका ये पांचवा दौरा होगा I कल रविवार को अमित शाह सासाराम और नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे I वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन ने उनके दौरे पर निशाना साधा है I साथ ही ये कहा है कि उनके आने से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है I

सम्राट अशोक की जयंती समारोह में लेंगे भाग

गृहमंत्री के आगमन को लेकर दोनों ही जिलों में कार्यकर्तायों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है I आज शाम जह अमित शाह पटना पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे I वहीं, फिर रविवार को सासाराम के लिए निकल जायेंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे, लेकिन इससे पहले वो सम्राट अशोक की जयंती समारोह में भाग लेंगे I