वैशाली : वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के गाड़ा निवासी सह लोजपा( R) जिला महासचिव वैशाली, अरविन्द कुमार सिंह का बीते 3 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया। इससे वैशाली लोजपा( R) परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं इनके आकस्मिक निधन होने कारण वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के नीलों रुकुंदपुर पंचायत भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने दो मिनिट के मौन धारण के उन्हें याद भी किया।
इस दौरान लोजपा (R) के नेताओं ने शोक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि अरविंद कुमार सिंह के जाने से लोजपा( R) परिवार को अपूर्णीय क्षती हुई हैं। इनकी याद हमलोगो को हमेशा खलते रहेगी।
इस दौरान राम जिनीश पासवान ( एसटी, एसटी प्रदेश सचिव बिहार) , राम सागर सहनी (जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 12), अंकित पासवान(जिला सचिव),सुनील कुमार सिंह, जय नारायण पासवान( जिला अध्यक्ष एससी एसटी वैशाली), राज कुमार पासवान, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दिनेश राय,भोला सिंह, कृष्णदेव राय, संजय कुमार,रोहित कुमार,संजय कुमार,रत्नेश पासवान,भोला सिंह, अखिलेश पासवान सहित भारी संख्या में लोजपा (रामविलास) नेता एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वैशाली संवाददाता- मृत्युंजय कुमार