बिलासपुर(छत्तीसगढ़) : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के 6 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम पंचायत धौराभाठा, मुढ़ीपार, डोड़की, ऐठुलकांपा, झाल एवं मोहतरा के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका के 1-1 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्रएकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिल्हा में बंद लिफाफे, सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजे जा सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2023 तक है। सहायिका पद के लिए केवल महिलायें ही पात्र होंगी। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाली आवेदिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जायेगी। आवेदिका ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। आवेदिका को 8 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आवेदिका को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।
स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट