पटना : बिहार की राजधानी पटना के नेउरा में एक निजी कॉलेज के प्रांगण में आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान का दो दिवसीय चिंतन शिविर 16 अप्रैल को बिहार में बड़े बदलाव के संकल्प के साथ संपन्न हुआ I इससे पहले द्वितीय दिवस चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए आईपीएस विकास वैभव ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि बिहार में बदलाव लाने के लिए बिहार के लोगों को ही आगे आना होगा, शिक्षा समाज सेवा और उद्योग क्षेत्र में बेहतर काम कर करके बिहार को विकास के पथ पर ले जाया जा सकता है I उन्होंने इस बात को भी दोहराया उनका अभियान पूरी तरह से गैर राजनीतिक है तथा किसी भी प्रकार से किसी भी वर्ग संप्रदाय का समर्थन नहीं करता I यह एक ऐसा भी याद है जो बिहार को विकास के पथ पर ले जाने की ललक रखने वाले बिहारियों को एकजुट कर और उन्हीं के सहयोग से बिहार में बड़े बदलाव की कहानी लिख रहा है I विगत 2 वर्षों के अंतर्गत अभियान के द्वारा किए गए कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा आने वाले समय में अभियान किन-किन क्षेत्रों में कार्य करेगा I इस कार्य योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई। 2 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में मंच संचालन बेगूसराय के चर्चित पत्रकार तथा कवि संगम के बिहार संयोजक प्रभाकर कुमार राय ने किया I जबकि पत्रकार राहुल कुमार सिंह इंजीनियर कुमार राहुल डॉ प्रीति बाला ओपी सिंह अनूप नारायण सिंह, कौस्तुभ सिंह शिवेश कुमार रजनीकांत रोहित कुमार अमीर अहमद बाबू भाई अश्वनी सिंह प्रेम नारायण अभिनंदन यादव विकास शाही कन्हैया भारद्वाज गजेंद्र यादव विधु रंजन समेत अभियान से जुड़े वरिष्ठ लोगों ने भी अपने विचार रखे I