मुजफ्फरपुर : पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन जेल से बाहर आते ही राजनीति में सक्रीय हो गए हैं I उन्होंने ये ऐलान भी कर दिया है कि नवंबर महीने में वो महारैली का आगाज करेंगे I जिसमें 10 लाख से भी अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है I वहीं, अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है , उन्होंने इशारों इशारों में बिना किसी का नाम लिए ये कहा है कि जब लोग उन्हें अपराधी कहते हैं तो उनका दिल टूट जाता है I जिनके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी वो ही उन्हें अपराधी कह रहे हैं I

अपराधी कहते हैं तो मेरा दिल टूट जाता है

बता दें कि आनंद मोहन अपनी महारैली के लिए लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं I हर जिले में जा रहे हैं और इसी क्रम में वो मुजफ्फरपुर के मोतीपुर पहुंचे थे I जहां उन्होंने कहा कि अगर मैं आज जेल से बाहर आया हूं तो अपने लिए नहीं आया हूं I जनता के लिए ही बाहर आया हूं I मेर खिलाफ जो भी साजिश हो रही है मैं उससे डरता नहीं हूं, लेकिन जब अपने ही लोग मुझे अपराधी कहते हैं तो मेरा दिल टूट जाता है I जिनकी लिए मैं लड़ाई लड़ी, जेल गया वहीं मुझे अपराधी कहते हैं तो बुरा लगता है बाकि कोई कुछ भी कह मुझे फर्क नहीं पड़ता है I

उन्होंने कहा कि किसी गरीब या शोषित से मेरी लड़ाई नहीं है I कोई गरीब या दलित मेरे खिलाफ नहीं बोल सकता है कि मैंने उनके साथ गलत किया हो I मुझे सबका आशीर्वाद मिलता रहा है I उन्होंने कहा कि अब वो अपने खिलाफ होने वाली साजिश से डरने वाले नहीं है I जो हमसे प्यार करते हैं वो सभी मेरी रैली में आएंगे I उन्होंने कहा कि 10 लाख से अधिक लोगों की भीड़ गांधी मैदान में देखने को मिलेगी I