वैशाली: जिले के महुआ थाना क्षेत्र के सुपौल टरिया पंचायत के वार्ड 4 के जिरवारा गांव में शनिवार के सुबह साढ़े 8 बजे आपसी विवाद में चाचा ने अपने बेटे और अन्य के साथ मिलकर भतीजे को पीट-पीटकर हत्या कर दिया। जबकि भाई को पीट पीटकर बूरी तरह घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना मौके पर पहुंचा। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपित चचेरे भाई शिवशंकर पासवान उर्फ बंठा को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपित चाचा उपेंद्र पासवान भाग निकला। मृतक के पिता विनोद पासवान के बयान पर पुलिस ने शिवशंकर पासवान उर्फ बंठा उसके पिता उपेंद्र पासवान सहित सात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। जिरवाडा गांव निवासी विनोद पासवान और उपेंद्र पासवान के बीच कुछ आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। बताया जाता हैं कि शनिवार के सुबह साढ़े 8 बजे शिवशंकर पासवान उर्फ बंठा और उसके पिता उपेंद्र पासवान ने अपने कुछ आदमियों के साथ मिलकर विनोद पासवान के 27 वर्षीय पुत्र सुधीर पासवान को लाठी डंडे से पिट-पीटकर हत्या कर दिया।जबकि विनोद पासवान को हंसुआ/ हंसुली से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।बताया जाता है कि मृतक सुधीर पासवान की शादी 3 वर्ष पूर्व वीना देवी के साथ हुई थी।सुधीर पासवान को 2 माह की बेटी भी है।

वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार