मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है I जहां आपसी विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी गई है I बताया जा रहा है कि सभी खाना खाकर सोने जा रहे थे तभी बाइक सवार पांच लोग आए और गोलियों की बरसात शुरू कर दी I जिसमें चार लोगों को गोली लग गई I सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है I जहां सभी की हालत गंभीर है I मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है I मौके से पुलिस ने 6 से भी अधिक खोखा बरमाद किया है I
घर में घुसकर सभी को मारी गोली
मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के जजुआर का है I अपराधियों ने घर में घुसकर सभी को गोली मारी है I मिली जानकरी के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था I जिसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है I गोली हेम ठाकुर 55 उनकी पत्नी मोती देवी 45 वर्ष पुत्र अंकित कुमार 24 वर्ष और एक पुत्र अमन कुमार 22 वर्ष को लगी है I
मामले में की जा रही कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है I घायलों का बयान लिया गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी I अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है I फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि परिवार के ऊपर गोलीबारी क्यों की गई है I