पटना : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के अध्यक्ष -सह- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह दिल्ली से जी20 देशों के तीन दिवसीय एल (लेबर)20 समिट में भाग लेने फोर्टालेजा, ब्राजील के लिए रवाना हुए । इस समिट में भाग लेने के लिए भारत से दो सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जा रहा है। दूसरे सदस्य के रूप में एसएमएस (हिंद मजदूर सभा) के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू जा रहे हैं।
वर्ष 2024 के एल20 समिट में मुख्य रूप से सामाजिक समावेशन और सभ्य कार्य, उचित वेतन और सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई। सतत विकास को बढ़ावा देने और ऊर्जा एवं डिजिटल परिवर्तनों से निपटने के लिए एक न्यायोचित परिवर्तन।
सामाजिक न्याय प्रदान करने के लिए वैश्विक शासन संस्थाओं और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय ढांचे में सुधार। इसके अतिरिक्त एल20 की प्राथमिकताएं एक नए सामाजिक अनुबंध के माध्यम से एक न्यायपूर्ण विश्व और एक स्थायी ग्रह के निर्माण पर केंद्रित है। जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी और इससे संबंधित मुख्य अनुशंसाओं को जी20 देशों के सम्मेलन को प्रेषित करते हुए इसे कार्य रूप देने के लिए आगे लगातार प्रयास किया जाएगा।
चंद्र प्रकाश ने बताया कि ब्राज़ील इस बार जी20 देश का सम्मेलन की अगुवाई कर रहा है। ऐसी स्थिति में एल 20 समिट में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, सामाजिक न्याय, सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा, लिंग भेद एवं सरकारों द्वारा कामगार विरोधी नीतियों को आगे बढ़ाने जैसे मुद्दों पर अपनी बात को रखेंगे।
इस उच्च स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय समिट में आमंत्रण के लिए इंटक सहित अन्य सभी श्रमिक संगठनों के नेताओं ने चंद्र प्रकाश को हार्दिक बधाई दी है।