धमतरी : नगरी के पथर्रीडीह स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बेहतर तरीके से संचालन के लिए ज़िला स्तर पर गठित आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक समिति की बैठक आज कलेक्टर पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रखी गई। इस मौके पर संस्था में अध्ययनरत पांच बच्चे जिन्हें कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड में 80% से अधिक अंक मिले उन्हें कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र और स्मारक भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें मन लगाकर पढ़ने और अपने तय मुकाम को इसी लगन से हासिल करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी।
बैठक में कलेक्टर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रिक्त सभी शिक्षकों के पद जल्द से जल्द भरने की कार्रवाई करने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिए। इस मौके पर बताया गया कि वर्तमान में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं तक कुल 360 सीट में बच्चे प्रवेशित और अध्ययनरत हैं। इनमें 180 बालक और इतनी ही बालिका हैं। शिक्षा सत्र 2021-22 में ली गई परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 283 और दूसरी श्रेणी में 17 बच्चे आए। कलेक्टर ने इस आवासीय परिसर में पानी की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को परिसर के आसपास जल स्त्रोत ढूंढने के निर्देश दिए। यहां स्मार्ट क्लास संचालन और नेटवर्किंग के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन बी.एस.एन.एल. द्वारा लगाया गया है। कलेक्टर ने बी.एस.एन.एल. के अधिकारी को यहां सुचारू नेटवर्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिए। साथ ही स्कूल में अप्रोच रोड, फेंसिंग आदि के विषयों पर भी अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई करने कहा। इस बैठक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को जिला स्तर पर मिले स्वच्छता अवार्ड के तहत संस्था की प्राचार्य को प्रशस्ति पत्र भी कलेक्टर ने सौंपा और स्कूल में सकारात्मक वातावरण बनाए रख बच्चों का बेहतर कल बनाने पर जोर दिया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया सहित आदिवासी विकास विभाग का अमला बैठक में मौजूद रहा।
छत्तीसगढ़ से ईश्वर कुमार की रिपोर्ट