टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए है। इन दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज से संपन्न हुई। इस खबर से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। और उन्हें लगातार शुभकामनाएं भेज रहे हैं I शादी में कपल के परिवारवालों के अलावा बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स ने शिरकत की I कुछ मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी में तस्वीरें पोस्ट न करने की हिदायतें भी दी गई थी I कपल की तरफ से शादी में नो-फोन पॉलिसी भी लागू की गई थी I वहीं अब कपल की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं, जिसे खुद कपल ने ही शेयर किया है I पोस्ट को साझा करते हुए राहुल और अथिया ने एक कैप्शन भी दिया, जिसमें लिखा है कि – ‘आपके रौशनी में, मैं प्यार करना सीखता हूं… आज, हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ, हमने उस घर में शादी की, जिसने हमें ढेर सारी खुशी और शांति दी है I कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस एकजुटता की जर्नी पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं I इन तस्वीरों में कपल काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है I
बता दें कि शादी का समारोह आज दोपहर करीब 2.30 बजे शुरू हुआ है I जानकारी के लिए बता दें कि शादी के बाद केएल राहुल और अथिया आईपीएल के दौरान एक बड़ा रिसेप्शन दे सकते हैं I इसके लिए बॉलीवुड के अलावा टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को न्योता दिया जाएगा I वहीं शादी के बाद राहुल और अथिया शेट्टी बांद्रा में रहेंगे I कपल का घर बॉलीवुड अभिनेता रनबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर के करीब है I
इस बीच एक खबर ये भी वायरल हो रही है कि यह कपल हनीमून नहीं जा रहा है, सिर्फ इसलिए कि उन्हें अपने वर्क कमिटमेंट पूरे करने हैं, जहां राहुल के अगले टूर्नामेंट में टीम इंडिया में शामिल होने की उम्मीद है, वहीं अथिया कथित तौर पर अपना न्यू वेंचर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं I इन्हीं सब कारणों से कपल की हनीमून कैसिंल माना जा रहा है I