सीतामढ़ी : संयुक्त किसान मोर्चा तथा एआईकेएससीसी के आह्वान पर लंदन मे अंग्रेज गवर्नर एम ओ डायर को सबक सिखाने वाले सरदार उधम सिंह के शहादत दिवस पर केन्द्र सरकार से वायदा निभाने, एमएसपी आन्दोलन को तेज करने, शहीद किसानो के परिजनो को मुआबजा, आन्दोलन के दौरान दर्ज सभी मामले वापस लेने, बिजली बिल वापस लेने सहित अन्य सवालों पर पूरे देश मे प्रतिवाद मार्च निकाला।

सड़क जाम आन्दोलन के ऐलान के तहत मोर्चा की सीतामढ़ी ईकाई के साथियों ने सरदार उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलिअर्पित करने के बाद गांधी मैदान से बीरकुंअर सिंह चौक होते कारगिल चौक तक ‘प्रतिवाद मार्च’ निकाला तथा बीर कुंअर सिंह चौक तथा कारगिल चौक पर सड़क जाम किया। इस मार्च मे महिला किसान आगे बढकर भाग ले रही थी। मोर्चा नेता एमएसपी पर कानून बनाने सहित स्थानीय सवालों बिहार मे ए पी एमसी बहाल करने, सीतामढ़ी को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, आवश्यकतानुसार यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने, रीगा में किसानो को घायल करने वाले पुलिस कर्मी को निलंबित करने को लेकर आक्रोशपूर्ण नारेबाजी कर रहे थे। कारगिल चौक पहुंचकर जुलूस सभा मे बदल गया जहां सभा को घटक संगठन अo भाo किसान सभा, संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, जय किसान आन्दोलन के प्रमुख किसान नेता प्रो आनन्द किशोर, देवेन्द्र प्रसाद यादव, जलंधर यदुबंशी, संजय कुमार, विश्वनाथ बुन्देला, आलोक कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रामपदारथ मिश्र, अर्चना कुमारी, मो मुर्तुजा, मदन राय, सुरेश बैठा, अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, नन्दकिशोर मंडल, पारसनाथ सिंह, रामपुकार साह, शशिधर शर्मा, अशोक निराला, नरेन्द्र यादब, हंसराज यादव, महिला किसान सुनिता देवी, अवधेश यादव, रेणु देवी, सुनील कुमार पासवान, नूर हसन, लालबाबू महतो, रामजीवन महतो, विन्देश्वर महतो ने संबोधित किया तथा कहा कि किसानो के साथ किया गया वायदा केन्द्र सरकार शीघ्र पूरा करे अन्यथा आन्दोलन और तेज होगा।