भुवनेश्वर : ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और झारसुगुड़ा के विधायक नब दास पर दिनदहाड़े अचानक से जानलेवा हमला कर दिया गया है। झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास एक पुलिस कर्मी ने जनसभा में जाने के दौरान मंत्री पर कई राउंड फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए I उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है I दोपहर करीब 12.15 बजे की ये घटना बताई जा रही है I बताया जा रहा है कि बृजराजनगर के गांधी चौक पर एएसआई गोपाल दास ने स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर करीब चार से पांच राउंड फायरिंग की I ये गोलियां उनके सीने में जा लगीं, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए I स्थानीय अस्पताल से उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस ने एएसआई गोपाल दास को हिरासत में ले लिया है I पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है I

आपको बता दें कि नब दास बृजराजनगर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे I सूत्रों ने कहा कि पुलिसकर्मी ने गाड़ी से निकलते ही मंत्री पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया I हालांकि, गोलीबारी के पीछे की सही वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है I स्वास्थ्य मंत्री पर फायरिंग की घटना के बाद बीजद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं, जिससे वहां तनाव का माहौल है I
सीएम पटनायक ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी
वहीं इस मामले में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, “मैं हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है।”
ओडिशा से सुजाता झा की रिपोर्ट