कर्नाटक में रिवाज एक बार फिर नहीं बदला है। यानी सत्ताधारी दल की वापसी नहीं हुई है I कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने पूरी तरह से बीजेपी को पछाड़ दिया है। कांग्रेस ने कर्नाटक की 224 सीटों में से136 सीटों पर जबरदस्त जीत मिली। वहीं, भाजपा 65 सीटों पर सिमट गई। जेडीएस को 19 सीटों से संतोष करना पड़ा। चार पर अन्य को जीत मिली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी हुई है। कांग्रेस पार्टी और नेताओं के लिए यह जीत संजीवनी की तरह है I आइए जानते हैं कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने किस तरह अपनी प्रतिक्रिया दी है I
नफरत पर मोहब्बत की जीत – राहुल गांधी
पार्टी की शानदार जीत पर राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआI मोहब्बत की दुकान खुली है I साथ में उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट की बैठक में 5 वादे पूरे किए जाएंगे I हमने गरीबों का मुद्दा उठाया और गरीब जनता ने ताकतवर लोगों को हराया है I इस देश ने फिर से साबित किया कि मोहब्बत लोगों को अच्छी लगती है I
जनता के मुद्दों की जीत हुई है –प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद I ये आपके मुद्दों की जीत है. ये कर्नाटक की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है I ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है I कर्नाटक कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं I आप सबकी मेहनत रंग लाई I कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी I
पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी जीत की बधाई
कर्नाटक में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को ट्वीट कर बधाई दी है I पीएम मोदी ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई I लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं I
कर्नाटक में बीजेपी की हार पर क्या बोले पीएम मोदी?कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा किमैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं I हम आने वाले समय में और भी ज्यादा जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगेI
देश के अगले PM बन सकते हैं राहुल गांधी – सिद्धारमैया
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि जिस तरह जनता ने सपोर्ट किया है उससे लगता है कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं I उन्होंने इस जीत को पीएम मोदी के खिलाफ जीत बताया और कहा कि यह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा I इस चुनाव में प्रचार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा 20 बार से ज्यादा आए, लेकिन सफलता नहीं मिली I