नई दिल्ली : केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान सुर्खियों में है I गडकरी को एक नेता ने कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया था I जिसपर नितिन गडकरी ने कहा कि बेहतर होगा कि कुएं में कूदकर मर जाऊ I गडकरी ने आगे कहा कि भाजपा के 9 साल का शासन में कांग्रेस के 60 साल की तुलना में ज्यादा बेहतर है I बीजेपी नेतृत्व एनडीए सरकार ने पिछले नौ साल में दो गुना रफ्तार से विकास किया है I केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को महाराष्ट्र के भंडारा में जनसभा को संबोधित किया I यहां उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर काम और उपलब्धियां गिनाईं I गडकरी ने बीजेपी के लिए काम करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया और अपनी सियासी यात्रा के बारे खुलकर बात की I उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर के एक ऑफर का भी जिक्र किया I गडकरी ने कहा कि श्रीकांत जिचकर ने उन्हें हाथ मिलाने का प्रस्ताव दिया था I जिसपर उन्होंने कहा कि कुएं में कूदकर मरना पसंद करेंगे, लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे I

देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल- गडकरी

नितिन गडकरी ने मोदी सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी की अगुआई में भारत आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है I उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है I कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में जितना काम नहीं कर पाई, उससे दोगुना काम बीजेपी सरकार ने पिछले 9 साल में कर दिया I आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की चर्चा हो रही है I भारत में निवेश करने की निवेशकों की रुचि बढ़ रही है I मोदी सरकार की मजबूत और सरल पॉलिसी की वजह से देश में विदेशी कंपनियां निवेश कर रही है I