गौरेला पेंड्रा मरवाही : इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रो में फर्जी बैंक अधिकारी अथवा शासकीय सेवक का हवाला देकर ठगों द्वारा ग्रामीणों को उनके केवाईसी अपडेट, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के नाम पर उनका पर्सनल डेटा-रिकॉर्ड और ओटीपी लेकर उनके खाते से रकम चपत करने की घटनाएं सामने आ रही है।

इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले वासियों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने अनजान लोगों के बहकावे में नहीं आने और सत्यता की पुष्टि किए बिना उन्हे पर्सनल जानकारी साझा नहीं करने की अपील के साथ ही इस तरह की घटना होने पर तत्काल पुलिस हेल्पलाइन 112 एवं नजदीकी थाने में सूचना देने कहा है।उल्लेखनीय है कि नई प्रौद्योगिकी के आने से एक तरफ जहां लोगों का काम बेहद आसान हो गया है, वहीं दूसरी ओर नए नए तरीके से फ्रॉड करने वाले भी सक्रिय हो गए है। नई पीढ़ी के लोग सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर, इंटरनेट के उपयोग से बहुत जागरूक है, परन्तु जो लोग तकनीकी ज्ञान नहीं रखते वे लोग आसानी से ठगों के झांसे आ जा रहे है। बीते दिनों में ठगों द्वारा इस तरह की घटनाएं सामने आई है। इसलिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है।

स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट