खड़का (सीतामढ़ी): महाशिवरात्रि को लेकर अहले सुबह से ही बैकुंठ बैद्यनाथ महादेव मंदिर सहित विभिन्न जगह पर भगवान शिव की पूजा करने को लेकर शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।
हर-हर महादेव के जयघोष से शिवालय एवं भगवान शिव की बारातियों में गुंजायमान हो उठा।
खड़का में भगवान शिव की बरात में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शिव की बारात में भगवान शंकर, ब्रह्मा, बजरंगबली एवं अन्य देवी-देवताओं की झांकी शामिल रही।
भूत-प्रेत एवं पिचाश के वेश में बच्चे भी शामिल रहे।
बाजे गाजे के साथ निकली बारात का मोहल्ले-मोहल्ले में पुष्प वर्षा व आरती से स्वागत हुआ।
इस दौरान भगवान की बारात मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया।