भागलपुर : 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय रानी तालाब में ध्वजारोहण किया गया । कार्यकर्ताओं में 75 वे गणतंत्र दिवस और ध्वजारोहण को लेकर काफी उत्साह हर्ष थाजिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस भारत की एकता अखंडता व संप्रभुता की शक्ति का प्रतीक पर्व है। आज पूरा विश्व भारत की लोकतांत्रिक शक्ति व समृद्धि का लोहा मान रहा है। देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करता हूं।
आज विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति और विश्व की चौथी सैनिक शक्ति भारत है।आज विश्व को खाद्यान्न निर्यात करने वाला और 70 से अधिक देशों को हथियार देने का काम भी आज भारत देश कर रहा है।एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है उसे हमें सबको मिलकर पूरा करने में आगे आना होगा।इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।