गुजरात में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल की है। जबकि हिमाचल उसके हाथ से निकल चुका है। सीएम जयराम ठाकुर ने हार मान ली है। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। जयराम ने नई सरकार को शुभकामना देते हुए कहा कि बहुमत संभालना कांग्रेस का काम है। उधर, गुजरात असेंबली में पार्टी का खाता खुलने से अरविंद केेजरीवाल खासे उत्साहित हैं। उनका कहना है कि आप राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल एक बार फिर से राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे। बात मैनपुरी उपचुनाव की करें तो यहां डिंपल यादव की जीत चुकी हैं। यहां डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से हुआ था।