चुनाव आयोग आज गुजरात और हिमाचल विधानसभा की तारीखों का ऐलान कर सकता है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर तीन बजे आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी। हिमाचल में विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में और गुजरात में विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी ने 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

गुजरात विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी ने फिर से विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री बनाया था। वर्ष 2021 में बीजेपी ने नेतृत्व में बदलाव करते हुए भूपेंद्र पटेल को सीएम बना दिया। वहीं हिमाचल प्रदेश में 2017 में बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया। इस बार विधानसभा चुनाव में भी सीएम पद सीएम पद का चेहरा उन्हीं को बनाए जाने की संभावना है।