वैशाली : ग्राम कचहरी सचिवों के सेवा स्थायीकरण एवं सम्मानजनक वेतन की मांग को लेकर रविवार को ग्राम कचहरी सचिव के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता कुमार गौरव के नेतृत्व में ग्राम कचहरी सचिव का एक शिष्टमंडल विधायक लखेंद्र कुमार रौशन उर्फ लखेंद्र पासवान को उनके आवास पर भेंटवार्ता कर पत्र सौंपा I सचिवों ने सदन में सवाल उठाने की मांग की I जिसके संबंध में विधायक द्वारा मांगों को उचित ठहराते हुए सदन के लिए प्रश्न ऑनलाइन किए जाने की जानकारी दी गई और आश्वस्त किया गया कि मौका मिला तो सदन में आपका सवाल जोरदार तरीके से रखेंगें। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा न्युनतम मजदूरी अधिनियम की धज्जी उड़ाते हुए ग्राम कचहरी सचिवों को प्रतिमाह छः हजार रुपये दिया जाना अमानवीय है। पदगरिमा और मंहगाई वृद्धि के अनुरूप इसमें सम्मानजनक वृद्धि होनी चाहिए। उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के बावजूद ग्राम कचहरी सचिवों की सेवा साठ वर्ष की आयु तक अबतक नहीं किया जाना चिंता का विषय है। यह मुद्दा पूरे बिहार राज्य का है और इसलिए इसपर सरकार को शीघ्रातिशीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए। शिष्टमंडल में पातेपुर प्रखंड संघ के अध्यक्ष भानुप्रताप, उपाध्यक्ष सुनील पासवान, कोषाध्यक्ष चितरंजन कुमार दास, विनय कुमार, सुजीत कुमार, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, सुजाता कुमारी, शिवकुमारी, कुमारी बिंदु इत्यादि शामिल हुए।

वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार