धमतरी (छ.ग.): धमतरी जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ चुनावी जनघोषणा पत्र में वायदा कर वादा खिलाफी का आरोप लगाया हैI आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को मानदेय और टी ए, डी ए की मांग समेत छः सूत्रीय मांगो से संबंधित मांग पत्र सौंपा। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संयुक्त मंच छ.ग.प्रांतीय शाखा रायपुर द्वारा दिनांक 30/12/2022 को मुख्यमंत्री (छ.ग.) एवं मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर को सौपते हुए दिनांक 22/01/2023 तक पूरा करने का आग्रह किया गया है I मांग पूरा नहीं होने पर 28/01/2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रही है। इस हड़ताल को निरंतर करते हुए जिला स्तर पर विस्तार करनें की बात कही है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट