सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है I जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है I बताया जा रहा है कि इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है I जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने जगरगुंडा के बेदरे इलाके में हमला किया है I बताया जा रहा है कि जिस वक्त नक्सलियों ने हमला किया उस समय सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे I
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में 6 नक्सली हमले हुए हैं I इनमें 50 से ज्यादा आईईडी विस्फोटक बरामद किए गए है I इससे तीन दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में ब्लास्ट किया था I इस विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया था I नक्सली हमले में शहीद हुआ ये जवान उत्तर प्रदेश का रहने वाला था I