छपरा : छपरा शराबकांड पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जहरीली शराब से मौतों पर याचिका दायर की गई थी I याचिका में शराबकांड की जांच एसआईटी से करवाने की मांग की गई थी I यह भी मांग की गई थी कि बिहार में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक सुनिश्चित की जाए I सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर 9 जनवरी को सुनवाई करेगी I आपको बता दें कि छपरा में जहरीली शराब का सेवन करने से 73 लोगों की मौत हो गई थी I सबसे ज्यादा मौते मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में हुई थी I जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा शराब पीने वालों और तस्करों को गिरफ्तार किया था I शराबकांड के मुख्य आरोपी राम बाबू को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था I
आपको बता दें कि छपरा में फिर एक बार जहरीला शराब से मौत का मामला सामने आया है I तरैया थाना क्षेत्र शहवाजपुर गांव के युवक की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई I दरअसल नए साल का जश्न मनाते हुए युवक ने गांव के ही युवकों के साथ शराब पी थी I जिसके बाद वह घर आकर चुपचाप सो गया I इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और आंखों से दिखाई देना कम होने लगा I उसके बाद परिजन ने उसे स्थानीय अस्पताल तरैया ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया I वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई I