वैशाली : वैशाली जिले में धनतेरस और दीपावली को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है और वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई हैं। हाजीपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला जा रहा हैं। शहर में वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार एवं जिलाधिकारी यशपाल मीना के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
वहीं वैशाली एसपी ने बताया कि धनतेरस एवम दीपावली के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया हैं। चिन्हित जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे । त्योहार में किसी को भी गड़बड़ी करने नहीं दी जाएगी।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार