पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। पटना में पीएम मोदी का करीब 2 घंटे का कार्यक्रम है। इस दौरान उन्होंने विधानसभा संग्रहालय का शिलान्यास भी किया। इससे पहले पीएम मोदी ने आज अपने देवघर दौरे में कई परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने देवघर में नए बने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और फिर एम्स का भी शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट से बाबाधाम तक रोड शो किया।