राजनांदगांव : कलेक्टर डोमन सिंह ने आज तहसील कार्यालय परिसर राजनांदगांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। कलेक्टर के परिकल्पना से जिले के सभी तहसील कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए तहसील कार्यालय परिसर राजनांदगांव में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई। महात्मा गांधी जी की मूर्ति अनावरण के साथ ही तहसील कार्यालय में गार्डन का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार, अपर कलेक्अर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा, प्रतिमा ठाकरे व सरस्वती बंजारे, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर, श्रम अधिकारी प्रधान, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, प्रियंका देवांगन, नायब तहसीलदार सुरेखा, देविका सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट