मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र सभागार में गया और बोधगया शहर वासियों के लिए हर घर गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने गया और बोधगया के निरंतर विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी।
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने फाल्गु को माता सीता से मिले श्राप से मुक्ति दिला दी। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज फल्गु नदी में गंगा जल पहुंच गया है। साथ ही गया, बोध गया में घर-घर गंगा जल पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि पहले फल्गु नदी में पानी ही नहीं रहता था। कहा जाता है कि मां सीता के श्राप की वजह से फल्गु नदी हमेशा सूखी रहती थी, लेकिन नीतीश कुमार ने फल्गु नदी को श्राप से मुक्ति दिला दी। यानी सीता जी ने फल्गु नदी को श्राप दिया, अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने फल्गु नदी की मुक्ति दिला दी है।