पटना : बिहार की नई शिक्षक भर्ती नियमावली और चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद डिप्टी सीएम पद से तेजस्वी यादव को नहीं हटाए जाने के विरोध के साथ 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर सवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा मार्च गुरुवार को लहूलुहान हो गया। आंसू गैस के गोलों, पानी की बौछार और अंधाधुंध लाठीचार्ज से कई बार भगदड़ मची। लाठी की मार और भगदड़ में गिरने से कई नेताओं के हाथ-पैर टूटे। कई अस्पताल में भर्ती हैं। जहानाबाद भाजपा के एक नेता की मौत हो गई। पुलिस हिंसक किसके आदेश पर हुई, यह बताने की जगह अफसर राज्य सरकार का चेहरा बचाने के लिए आपदा प्रबंधन करते रहे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी I बीजेपी का दावा है कि पुलिसिया लाठीचार्ज की चपेट में आने से जहानाबाद के बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी, उनकी पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई I आनन-फानन में विजय कुमार सिंह को पहले तो बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगड़ती देख पीएमसीएच ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई I

वहीं, बीजेपी के दावों के विपरीत नीतीश सरकार का दावा है कि जहानाबाद के एक व्यक्ति विजय सिंह छज्जूबाग में सड़क किनारे अचेतावस्था में पाए गए थे I उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है I कुल मिलाकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है I

जेडीयू द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दो लोगों के वीडियो बयान जारी किए गए I इनमें से एक वीडियो में कथित तौर पर बीजेपी नेता विजय सिंह के भाई द्वारा ये दावा किया गया है कि जहां विरोध प्रदर्शन का आयोजन था, उससे पहले ही मची भगदड़ की वजह से हमारे भाई वहीं गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी I

भाजपा नेता शैलेश महाजन ने कहा कि अफसरों ने इस वीडियो बयान को मीडिया तक इसलिए पहुंचाया, क्योंकि इसमें जहानाबाद के यह बुजुर्ग कह रहे हैं कि वह जा ही रहे थे। “जा रहे थे और जाने से पहले ही भगदड़ मची” का मतलब क्या है? पटना में कहीं सड़क पर वैसे ही भगदड़ मच जाती है? लाठीचार्ज का वीडियो राज्य की जनता देख चुकी है और भगदड़ से चोटिल लोगों को भी। क्या इस हत्या को सरकार दूसरे तरीके से जस्टिफाई करना चाह रही है?

विजय सिंह का राजनीतिक सफर

विजय सिंह की राजनीतिक जीवन की शुरुआत बीजेपी में एक पंचायत अध्यक्ष के रूप में हुई थी I 2003 में वह बीजेपी के जहानाबाद प्रखंड के कल्पा के पंचायत अध्यक्ष थे I 2006 में वह जहानाबाद प्रखंड बीजेपी के अध्यक्ष बने I साथ ही साथ प्रखंड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष भी बनाए गए थे I 2009 में विजय सिंह बीजेपी के जहानाबाद के जिला मंत्री बने थे I 2011 में उन्हें जिला का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया था I 2019 में विजय सिंह को बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया I 2022 में विजय सिंह बीजेपी के जिला के महामंत्री बने थे I बता दें कि पटना के सड़कों पर मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस की बीच झड़प हो गई I पुलिस के लाठीचार्ज में कई बीजेपी नेताओं को गंभीर चोटें भी आई हैं I वहीं, मिली जानाकारी के अनुसार पुलिस के लाठीचार्ज से जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए I इसके बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है I