अगरतला : त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है। चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी-IPFT गठबंधन, माकपा-कांग्रेस गठबंधन और पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज द्वारा गठित एक क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा हैं। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। 1,100 बूथों की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है। राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक बीजेपी के टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ रही हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह वाम-कांग्रेस गठबंधन का चेहरा हैं। टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत देबबर्मा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। भाजपा 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, एक सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा।
सीएम माणिक साहा ने लोगों से मतदान की अपील त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अपना वोट डालने के बाद जनता से भारी संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा-‘जनता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रही है। मेरी अपील है लोग बड़ी संख्या में मतदान करें। हमारे लिए यही चुनौती है कि प्रत्येक क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं लेकिन ये लोग(विपक्ष) कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो।