वैशाली : जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग द्वारा दीपावली एवम छठ पर्व पर आतिशबाजी से लगने वाली आग से बचाव हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ढढुआ, बरडीहा आदि जगहों पर अग्निशमन जागरूकता अभियान के तहत लोगो को आग से बचाव की जानकारी पूर्वाभ्यास और नुक्कड़ नाटक के जरिए दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने “आ गइल दीवाली आउरो छठ” पटाखा छओरईह तो पानी रखो पास सहित अन्य लोकगीत व नुक्कड़ नाटक के जरिए आमलोगों को आग से बचाव की जानकारी दी।

इसके अलावा अग्निशमन पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह ने कई अहम जानकारी लोगो को दी। अधिकारी और कर्मियों द्वारा भी बचाव की जानकारी मॉकड्रिल के माध्यम से दी गई। मॉकड्रिल के माध्यम से सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने व काबू पाने पाने के तौर तरीके को मॉकड्रिल के माध्यम से बताया गया।

आमलोगों से भी यह प्रक्रिया कराई गई।इस दौरान अग्निशमन विभाग से ओंकार नाथ सिंह, दीप नारायण राय,ललन सिंह, टूना कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार