पटना : पटना के हनुमान नगर वार्ड 44 में शनिवार को होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े। इसमें शामिल लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी। समाजसेवी दशवंत सिंह द्वारा शनिवार रात नगर के आंबेडकर चौराहा के पास होली मिलन समारोह और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा होली के गीत गाये गए। समाजसेवी दशवंत सिंह ने इस होली मिलन समारोह में आये व्यक्तियों को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। शनिवार को हुए कार्यक्रम में सभा के करीब 400 से अधिक लोग शामिल हुए। समारोह में आये सभी लोगों केलिए नास्ते का उत्तम प्रबंध भी किया गया था। दशवंत ने भी समारोह में शामिल समाज के सभी लोगों का आभार जताया।
बता दें कि हनुमान नगर वार्ड 44 के प्रत्याशी रहे दशवंत सिंह समाज के सभी जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करते हैं। किसी भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। अपने NGO के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इनका सेवा भाव और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की इक्षाशक्ति काबिले तारीफ है।