Nagaland Assembly Election 2023: पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों की तस्वीर साफ हो चुकी है I त्रिपुरा और नगालैंड की सत्ता में बीजेपी गठबंधन ने वापसी की है I वहीं, मेघालय की नई सरकार में भी पार्टी सहयोगी की भूमिका निभा सकती है I त्रिपुरा में बीजेपी को 32 सीटें मिली हैं I जबकि नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई है I इस तरह से देखा जाए तो बीजेपी के लिए गुरुवार (2 मार्च) का दिन काफी अच्छा साबित हुआ है I पार्टी के इस प्रदर्शन से पीएम मोदी काफी खुश हैं I उन्होंने तीनों राज्यों की जनता का आभार जताया है I पीएम मोदी ने कहा, मैं एनडीपीपी-बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए नगालैंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं I लोगों ने राज्य की सेवा के लिए गठबंधन को एक बार फिर से जनादेश दिया है I डबल इंजन की सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए काम करती रहेगीI

नगालैंड विधानसभा की नई तस्वीर

नगालैंड की कुल 60 सीटों में से बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 37 सीटें हासिल हुई हैं I NCP यहां 7 सीटें जीत कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है I 5 सीटों के साथ NPP तीसरे नंबर की पार्टी है I 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है I तो वहीं, NPF को 2 सीटें मिली हैं I चिराग पासवान की LJP (रामविलास), रामदास अठावले की RPI (अठावले) ने भी 2 सीटों पर जीत दर्ज की है I नीतीश कुमार की JDU को भी एक सीट हासिल हुई है I

NDPP-BJP गठबंधन की प्रचंड वापसी

प्रदेश में एक बार फिर से एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने इस बार 2018 से भी बड़ी जीत हासिल की I 2018 की तरह बीजेपी को इस बार भी 12 सीटें मिलीं, लेकिन उसका वोट शेयर 15 फीसदी से बढ़कर 18.8 फीसदी हो गया है I वहीं, बीजेपी की सहयोगी एनडीपीपी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़कर कुल 25 सीटों पर कब्जा किया है I जबकि साल 2018 में उसने 40 सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी I एनडीपीपी का वोट शेयर भी बढ़कर 32.22% हो गया I इस गठबंधन ने अबकी बार 51 फीसदी वोट हासिल किए I

कांग्रेस का फिर नहीं खुला खाता

नगालैंड में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन एक बार फिर से शर्मनाक रहा I यहां एक बार फिर पार्टी का खाता नहीं खुल पाया I हालांकि पिछली बार की तुलना में उसके वोट शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है I कांग्रेस को इस बार नगालैंड में 3.54 फीसदी वोट मिले हैं I जबकि 2018 के चुनाव में 2.07 फीसदी वोट मिले थे I पिछले चुनाव में भी कांग्रेस कोई सीट नहीं जीत पाई थी I

NOTA से फिसड्डी रह गई CPI

प्रदेश में इस बार सीपीआई का प्रदर्शन काफी खराब रहा I यहां सीपीआई को एक भी सीट हासिल नहीं हुई I इतना ही नहीं उसके वोट शेयर से ज्यादा तो नोटा का वोट शेयर रहा I नोटा को 0.31 फीसदी वोट शेयर मिला I जबकि सीपीआई का 0.0% रहा. 9.56% वोट शेयर के साथ एनसीपी ने 7 सीटें हासिल कीं I एनपीईपी को 5.78% वोट मिला I 7.09% वोट शेयर के साथ एनपीएफ को 2 सीटें मिलीं I जेडीयू को 3.25 फीसदी वोट मिला I

नीतीश-तेजस्वी से आगे निकले चिराग

नगालैंड में बिहार के तीन दलों ने अपनी किस्मत आजमाई थी I इनमें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, तेजस्वी यादव की आरजेडी और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) है I यहां चिराग ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों को पछाड़ दिया I चिराग की पार्टी को 8.65% वोट शेयर के साथ 2 सीटें हासिल हुईं I वहीं तेजस्वी यादव की आरजेडी 0.50% वोट शेयर मिलें I आरजेडी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई. रामदास आठवले की RPI (आठवले) ने भी 2 सीटें जीतीं I अन्य का वोट शेयर 10.28% रहा I