पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बिहार विधान सभा के ‘वाचनालय’ में 2 नवनिर्वाचित विधान सभा सदस्य कुसुम देवी एवं नीलम देवी को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, बिहार विधान परिषद् के उपसभापति रामचन्द्र पूर्वे, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमां खान, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।