पटना : नीतीश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है I बिहार में सब्सिडी के जरिए बिजली दरों में छूट दी गई है। इसके लिए सरकार की ओर से NTPC को 13 हजार करोड़ का भुगतान किया जाएगा I आपको बता दें कि आज सुबह 10:30 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी I इस बैठक में इस एजेंडे पर मुहर लगाई गई है I बैठक में सभी विभागों के मंत्री और उनके सचिव मौजूद थे I बैठक में बिहार में बिजली सब्सिडी की राशि जारी करने को लेकर मंजूरी मिली है I नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में बिजली सब्सिडी के लिए राशि जारी की गई है I यह राशि आरबीआई के माध्यम से एनटीपीसी को भुगतान की जाएगी I इसके लिए राज्य सरकार के तरफ से 13 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है I

नहीं बढ़ेगा जनता पर भार

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा ने कहा कि बिजली की दर में बढ़ोतरी को देखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि बिजली के दर में बढ़ोतरी नहीं होगी I बिजली बिल बढ़ोतरी पर सीएम नीतीश ने जवाब देते हुए कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी I सीएम ने बताया कि बिहार सरकार ने 13 हजार करोड़ की राशि जारी की है I NTPC को 13 हजार करोड़ का भुगतान किया जाएगा I सब्सिडी के जरिए बिजली दरों में छूट दी जाएगी I आपको बता दें कि बिजली कंपनियों के प्रस्ताव के बाद हाल ही में बिजली दरों में बढ़ोतरी हुई थी I

बिहार को मिलती है महंगी बिजली

सदन में नीतीश कुमार ने बीजेपी को हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग तो साथ रहे हैं I आप लोगों को तो पता है कि हम लोग कैसे बिजली दर कम करते हैं I महाराष्ट्र, गुजरात जैसे अमीर राज्यों को सस्ती बिजली दी जा रही है I राजस्थान को 4.46 रुपये, मध्यप्रदेश को 3.39 रुपये दर, बिहार को 5.08 रुपये के दर से बिजली मिलती है I

ऊर्जा मंत्री ने पूछा – दूसरे राज्य को सस्ती और हमको महंगी बिजली क्यों?

ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार का जब बंटवारा हुआ तब 110 मेगावाट की दो यूनिट बरौनी और दो युनिट मुजफ्फरपुर में थी I उसके अलावा सब भारत सरकार की है I हम लोग बिजली खरीदते हैं I थर्मल पावर हमने केंद्र को दिया है I दूसरे राज्य को सस्ती और हमको महंगी बिजली क्यों I भारत माता की जय कहते हैं मगर ये भेदभाव क्यों?

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम से पूछा सवाल

वहीं, इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी, मगर ये बताएं कि 3 दशक से बड़े छोटे भाई की सरकार बिहार में है. एक भी थर्मल पावर क्यों नहीं शुरू किया. मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे मगर सच पूरा बताते, हर घर बिजली पहुंचाने में केंद्र की भी भूमिका रही है. केंद्र के सहयोग की चर्चा क्यों नहीं. थर्मल पावर इतना बिहार में बन्द हुआ उस पर क्यों नहीं बोलते.