पटना : बिहार में प्रत्येक गरीब परिवार को 2 लाख रुपये देने की बात पर जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने हवा निकाल दी। उन्होंने कहा कि यह सब लॉलीपॉप है। आपलोग समझ नहीं रहे हैं। नीतीश कुमार जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि आपलोग हिसाब किताब निकालिएगा तो प्रति व्यक्ति 1000 रुपये भी हिस्सा नहीं मिलेगा। प्रशांत किशोर ने समझाया हिसाब
प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता इतना बेवकूफ है। देखिए नीतीश कुमार 2 लाख रुपये तीन किश्त में देंगे। अब एक परिवार में कम से कम 5 लोग रहता है। 5 लोगों में बांटिएगा तो क्या पड़ेगा। आदमी को महीना का 1000 रुपया भी नहीं पड़ेगा।दो साल तक भी सही से उपयोग कर पाएगा। यह सब लॉलीपॉप है। जनता को बेवकूफ बनाने का तरीका है। आप वृद्धा पेंशन 1000 रुपये का महीना दे रहे हैं। इस 2 लाख में इतने बड़े परिवार में लोगों को क्या हिस्सा पड़ेगा।