वैशाली : वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के लदहो पंचायत के रुपन पट्टी दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित नौ दिवसीय 21 कुंडीय मारुति महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण श्री रामकथा एवं दिव्य रासलीला महामहोत्सव को लेकर मंगलवार को दर्जनों हांथी घोड़े एवं गाजे बाजे के साथ 551 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश एवं शोभा यात्रा निकाली गई।
कलश में जल भरी को लेकर कन्याएं चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी में लम्बी दूरी तय कर सरैया संगम नुन नदी घाट पहुंची जहां आचार्यों पंडितों के मंत्रोच्चारण के बाद कलश में जल भरी कर यज्ञ मंडप पहुंची। जहां मंत्रोच्चारण के बाद कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बलिगांव थाने की पुलिस उपस्थित रहे। यज्ञ के दौरान रात्रि में रासलीला महामहोत्सव का आयोजन किया गया है। यज्ञ में कथा व्यास एवं आयोजक संत श्री दानेशवर दास जी महाराज श्री चित्रकूट धाम एवं जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूपचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम उपस्थित रहेंगे।यज्ञ परिसर में विभिन्न देवी देवताओं की 51 आकर्षक मुर्तियां स्थापित की गई है जो आकर्षण का केंद्र है।यज्ञ परिसर में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। कलशयात्रा एवं महायज्ञ को लेकर पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। कलशयात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारे महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

कलशयात्रा शोभा यात्रा के दौरान मुख्य रूप से उप प्रमुख विमला देवी, पुर्व जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी, जिला पार्षद सदस्य रामबाबू चौधरी, मुखिया पुत्र राजेश पासवान, निखिल चौधरी,पंचायत समिति सदस्य राम बाबू पासवान, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, आदि के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार