वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के एक हिंदी दैनिक के पत्रकार आशुतोष आंनद पर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी पत्रकार को अपनी गाड़ी पर लादकर पीएचसी पहुंचाया। घटनास्थल से एक हमलावर को भी पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाई है। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी पत्रकार को हाजीपुर सदर हॉस्पीटल रेफर किया गया है।
निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने से मना करने पर किया हमला
बताया गया कि पातेपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा के वार्ड संख्या 05 निवासी रिटायर पुलिस पदाधिकारी श्याम शंकर झा ने घर के समीप ही 15 वर्ष पूर्व जमीन खरीदी थी। उस जमीन पर स्थानीय कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। कोर्ट का आर्डर भी क्रेता श्री झा के पक्ष में है। अंचल से मापी के उपरांत कब्जा को लेकर कई माह पूर्व मारपीट हुई थी। मामला एसडीओ कोर्ट तक पहुंचा। विवाद, खूनखराबा की स्थिति को देखते हुए उस जमीन पर धारा 144/145 कर फैसला आने तक दोनों पक्षों को जमीन पर जाने से प्रतिबंधित किया गया है। नजदीकी ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए पंकज कुमार, अनीश कुमार, चुनचुन कुमार उस जमीन पर मिट्टी की भराई कर रहे थे। कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने से मना करने पर उन तीनों व उनके परिवार के लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, उन सभी ने श्याम शंकर झा के बड़े पुत्र पत्रकार आशुतोष आनंद पर जानलेवा हमला कर दिया। रॉड, आदि से हमला कर जख्मी कर दिया। बचाने आई वृद्धा मां व पत्नी को भी चोट लगी। मारपीट की सूचना पर मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस टीम ने जख्मी आशुतोष आनंद को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। सिर, सीने में गंभीर चोट को देखते हुए हाजीपुर सदर हॉस्पीटल रेफर किया गया है।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार