वैशाली : वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मौदह गांव में बिजली की करंट की चपेट में आने से एक मजदूर युवक की मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर डुमरा गांव निवासी उमेश चौधरी का पच्चीस वर्षीय पुत्र रमेश चौधरी पड़ोस के ही ठिकेदार प्रसिद्ध राम के साथ लखनीपुर मौदह गांव निवासी मचछु राम के पुत्र अरुण राम के यहां मजदुरी का काम करने गया हुआ था। बताया जाता है की घर के सभी सदस्य पुजा करने के लिए पड़ोस के ही दुर्गा स्थान गये हुए थे इसी क्रम में रमेश चौधरी बिजली की करंट की चपेट में आ गया। उसके साथ काम कर रहे मिस्त्री के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे एवं करंट की चपेट में आए मजदूर युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सुचना स्थानीय लोगों के द्वारा हरलोचनपुर थाना की पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। घटित घटना से मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार