वैशाली : वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मियां छपरा गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रही एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत पानी से भरे बाल्टी में डूबने से हो गई। बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक बच्ची के पिता की दो वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पिता के मौत के बाद मृतक की मां अपने चार बच्ची के साथ दो वर्षों से मायके में रह रही थी। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मियां छपरा गांव निवासी मिलन राम की डेढ़ वर्षीय नतिनी रूपा कुमार घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान आंगन में पड़े पानी भरे बाल्टी के पास जाकर खेलने लगी। बच्ची खेलने के दौरान ही पानी भरे बाल्टी में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के कुछ देर बाद जब बच्ची की मां आंगन में पहुंची तो बच्ची को बाल्टी में उल्टा डूबा हुआ देख जल्दी से बच्ची को बाल्टी से बाहर निकाला तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। बच्ची की मौत के बाद चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हालांकि मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन परिजनों द्वारा बच्ची के शव का पोस्मार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई। स्वजनों ने बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

वैशाली संवाददाता- मृत्युंजय कुमार