पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को धनतेरस पर मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराया है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4.5 लाख पात्रताधारियों के ‘गृह प्रवेशम‘ कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। पीएम मोदी ने इस मौके पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि 4.50 लाख भाई-बहनों के लिए नए जीवन की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि देश के गरीब भी धनतेरस के दिन अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन खुशी, संकल्प और नए उमंग में प्रवेश का है।