दरभंगा : दरभंगा में लहेरियासराय स्थित इमामबाड़ी में आज शाम द प्लुरल्स पार्टी और उसकी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की तरफ़ से दावत-ए-इफ़्तार का आयोजन किया गया। इस दावत में सैकड़ों की संख्या में हर उम्र के हिन्दू-मुस्लिम भाई शामिल हुए और सौहार्दपूर्ण माहौल में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में पुष्पम प्रिया चौधरी ने बताया कि रमजान का पाक महीना उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी काफ़ी मायने रखता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने दादा और पिता को याद किया कि बचपन से उन्होंने देखा है कि किस तरह वे इस महीने हर जगह इफ़्तार में शरीक होते थे। उन्होंने कहा कि मिथिला और दरभंगा की धरती सामाजिक सद्भाव के लिए जानी जाती है और हमलोगों की मजबूती यही रही है कि यहाँ हम सब एक-दुसरे से मिल कर रहते हैं और एक-दूसरे की ख़ुशियों में शामिल होते हैं।
कार्यक्रम में द प्लुरल्स पार्टी में महासचिव अनुपम सुमन, संयुक्त सचिव शाहबाज़ हुसैन, राकेश कुशवाहा व प्रांजल सिंह, वरीय पदाधिकारी निशांत कुमार व रवीश भारती तथा दरभंगा जिला अध्यक्ष विक्रम झा व उपाध्यक्ष रईस अहमर की भी उपस्थिति रही।