बिहार के 20 जिलों के डीएम सहित 25 आईएएस अधिकारियों का एक साथ प्रशिक्षण होगा। इन सभी का 19 दिसंबर से 13 जनवरी 2023 तक मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में थर्ड चरण का प्रशिक्षण होगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने इन सभी आईएएस अधिकारियों को पत्र भेजा है।

20 डीएम समेत 25 अफसरों का होगा प्रशिक्षणसूचना एवं जनसंपर्क निदेशक अमित कुमार, कटिहार डीएम उदयन मिश्रा, मुंगेर डीएम नवीन कुमार, मधुबनी डीएम अरविंद कुमार वर्मा, किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन, पश्चिम चंपारण डीएम कुंदन कुमार, नगर एवं आवास विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार यादव ,सुपौल डीएम कौशल कुमार, अररिया डीएम इनायत खान, सहरसा डीएम आनंद शर्मा, नवादा डीएम उदिता सिंह, बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा, वित्त विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा कुमारी शर्मा, मधेपुरा डीएम श्याम बिहारी मीणा, नालंदा डीएम शशांक शुभंकर,कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला, वैशाली डीएम यशपाल मीणा, गोपालगंज डीएम नवल किशोर चौधरी, श्रम आयुक्त रंजीता, पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव शैलजा शर्मा, रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार, औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल, सिवान डीएम अमित कुमार पांडेय और कृषि निदेशक आदित्य प्रकाश शामिल हैं।इन सभी 25 अधिकारियों को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 19 दिसंबर से 13 जनवरी 2023 तक मध्यकालीन सेवा प्रशिक्षण चरण थर्ड होगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कन्हैया लाल साह की तरफ से पत्र भेजा गया है।