दिल्ली : दिल्ली से जुड़े सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने सहयोगी दलों के लिए इंटरनल कोटा तय किया है I बिहार में NDA के सहयोगियों के लिए भी कोटा तय किया गया है I बताया जा रहा है कि बिहार में बीजेपी 30 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी I इसके अलावा NDA सहयोगियों को बीजेपी 10 सीटें देगी, जिन पर वो पार्टियां चुनाव लड़ेंगी I सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार LJP के दोनों गुटों को बीजेपी 6 सीटें देगी I वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को तीन सीटें मिल सकती हैं I इसके अलावा अगर जीतन राम मांझी NDA में शामिल होते हैं तो बीजेपी उन्हें एक सीट देगी I बताया जा रहा है कि पार्टी के आंतरिक बैठक में ये फैसला लिया गया है I

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान

इस साल और अगले साल में पांच-छह राज्यों में विधानसभा और देश में लोकसभा चुनाव होने हैं I लेकिन सियासी सरगर्मी अभी सर्वाधिक बिहार में है I हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है I उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं कि लोकसभा के चुनाव समय पर हों I सीएम ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यक्रम में बोल रहे थे I इस दौरान सीएम ने इंजीनियरों से कहा कि आप लोग जल्दी से काम कर लीजिए I क्योंकि चुनाव 2024 में ही हो ये कहा नहीं जा सकता I उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए सड़क का जो भी काम शुरु किये हैं उसी तेजी से करिए I अगले साल ही चुनाव होगा, इसका कुछ पता नहीं है I