मुंगेर : मुंगेर जिले के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के गौरीपुर निवासी रेलकर्मी बमबम तांती के हत्यारो की गिरफ्तारी अविलंब नहीं हुई तो विधानसभा में इस मामले को उठाया जाएगा। यह बातें नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कही। नेता प्रतिपक्ष ने आगे यह भी कहा कि रेलकर्मी के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होना या प्रशासन व सरकार के लचर विधि व्यवस्था का परिचायक है। डर एवं भय के साए में जी रहे रेलकर्मी के परिजन चीख चीख कर यह कह रहे हैं कि अपराधी लगातार केस उठाने को लेकर धमकी दे रहे हैं और पुलिस हवा में तीर चला रही है। रेलकर्मी के हत्यारे कुख्यात अपराधी अरविंद यादव की गिरफ्तारी अगर जल्द ही पुलिस नहीं करती है तो यह मामला विधानसभा में तो उठाया जाएगा इसके साथ ही मामले को लेकर बड़ा आंदोलन भारतीय जनता पार्टी आने वाले दिनों में करेगा। इधर नेता प्रतिपक्ष को मृतक रेलकर्मी की पत्नी ने बताई कि अरविंद यादव एवं उनके सहयोगियों के द्वारा लगातार हम लोगों को धमकी दिया जा रहा है कि रंगदारी दो या केस उठाओ नहीं तो श्राद्ध कर्म होते होते कई को जान से मार देंगे। इतना ही नहीं जो तुम्हें सहयोग करेगा उसका भी तुम्हारे पति के तरह ही जान से हाथ धो बैठेगा। अपराधी के इस चुनौतीपूर्ण धमकी से रेलकर्मी के परिवार ही नहीं बल्कि गांव समाज के लोग डरे सहमे में दिख रहे हैं। विदित हो कि सफियासराय ओपी क्षेत्र के गौरीपुर ग्राम में पिछले दिनों 5 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर रेलकर्मी बमबम तांती को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर गांव समाज में दहशत का माहौल पैदा करने वाले कुख्यात अपराधी अरविंद यादव भले ही पुलिस गिरफ्त से बाहर हो लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस ने दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार जरूर किया है। मौके पर प्रदेश भाजपा नेता सौरभ कुमार, जिला अध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री निशुतोश कुमार निशु, प्रखंडध्यक्ष किस्टो सिंह, मनोज कुमार सिंह सहित कई मौजूद थे।
मुंगेर से विवेक कुमार यादव की रिपोर्ट