पटना : बीपीएससी ने बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की तारीखों की घोषणा कर दी है I बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने शिक्षक बहाली को लेकर कहा कि परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है I हालांकि इसमें बदलाव भी किए जाने की बात कही गई है I मार्च में तीसरे चरण की परीक्षा ली जाएगी, जबकि चौथे चरण की परीक्षा अगस्त में आयोजित किया जाएगा I बीपीएससी के चेयरमैन ने यह भी जानकारी दी कि बिहार में शिक्षक बहाली फेज 3 के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है I

इस तारीख को होगी तीसरे चरण की परीक्षा

इसके साथ ही बीपीएससी 7 से 17 मार्च तक तीसरे चरण के लिए शिक्षक बहाली परीक्षा का आयोजन करेगा I इस परीक्षा में प्राइमरी से प्लस टू तक का एग्जाम लिया जाएगा और एससी\ एसटी वेलफेयर दोनों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा I अतुल प्रसाद ने यह भी जानकारी दी कि विभागों के बीच में चयन का प्रावधान नहीं होगा I अभ्यर्थी किसी भी वर्ग के लिए आवेदन कर सकते हैं और अगस्त में चौथे चरण की शिक्षक बहाली की जाएगी I फेज तीन में जो भी सीटें बचेगी उसे फेज चार में जोड़ा जाएगा I वहीं, बहाली में डोमिसाइल लागू करने का फैसला सरकार का होगा I कटऑफ का निर्णय भी आयोग नहीं परीक्षार्थी करेंगे और आयोग निगेटिव मार्किंग करने को भी तैयार नहीं है I

परीक्षा में नहीं होगा निगेटिव मार्किंग

वहीं, आगे जाकर टीआरई में नेगेटिव मार्किंग के लिए सोचा जाएगा, जब परीक्षार्थी पूरी तरह से बीपीएससी के एग्जाम से वाकिफ हो जाएंगे I इस बार भी मल्टीपल रिजल्ट निकाला जाएगा I टीआरई फेज दो की तरह ही फेज तीन में भी एक ही एग्जाम लिया जाएगा I परीक्षा का समय 2.5 घंटे निर्धारित किया गया है और इसमें पहले भाग में भाषा की परीक्षा ली जाएगी I भाग 2 में सामान्य अध्ययन और भाग 3 में संबंधित विषय की परीक्षा ली जाएगी I भाग एक यानी भाषा पेपर क्लालिफाइंग विषय होगा और 30 नंबर के 30 सवाल पूछे जाएंगे I सामान्य अध्ययन की परीक्षा 40 नंबर की होगी I वहीं, जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय की परीक्षा 80 नंबर का होगा, जिसमें 80 सवाल पूछे जाएंगे I भाषा में क्वालिफाइट परीक्षार्थी का नाम ही मेरिट लिस्ट में आएगा I